शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में तापमान की बड़ी छलांग देखने को मिली है। बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है। ऊना में पहली बार पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि शिमला में 31.7 डिग्री के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। पर्यटन नगरी मनाली में 29 तो डलहौजी में 28 डिग्री से ज्यादा तापमान बुधवार दोपहर को दर्ज हुआ है। प्रदेश में बढ़ते तापमान का असर पेयजल स्कीमों और बिजली सप्लाई पर भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल, तापमान बढऩे के बाद गर्मी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की खरीद बढ़ गई है। इनके लगातार चलने की वजह से बिजली का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। यही वजह रही जो बुधवार को साफ मौसम के बावजूद प्रदेश भर में 15 जगह ट्रांसफार्मर फेल हो गए।
ट्रांसफार्मर ठप पडऩे की सर्वाधिक घटनाएं चंबा में देखने को मिली हैं। चंबा और उदयपुर में दो पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। प्रदेश में आठ शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है और यहां लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 30 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पल-पल बिगड़ते मौसम से सावधान रहने की भी सलाह दी है।
कहां, कितना तापमान
ऊना 46.0, बिलासपुर 44.5, हमीरपुर 43.8,धौलाकुआं 43.2, बरठीं 42.5, कांगड़ा 41.6, मंडी 41.0, सुंदरनगर 40.5, नाहन 39.3, चंबा 38.5, धर्मशाला 38.3, भुंतर 38.3, सोलन 38.0, जुब्बरहट्टी 36.5, सियोबाग 35.9, रिकांगपिओ 31.9, शिमला 31.7, मनाली 29.5, डलहौजी 28.2, कुफरी 26.26, नारकंडा 26.2, कल्पा 25.3 व केलांग 19.9 डिग्री सेल्सियस
