पंजाब दस्तक: महा-बुलेटिन चंबा जनपद विशेष: कुदरत का कहर और सिस्टम की सुस्ती; वरिष्ठ पत्रकार उमांश की बेबाक रिपोर्ट पांगी घाटी में सफेद आफत और ‘ब्लैकआउट

Spread the love

पंजाब दस्तक: महा-बुलेटिन
​चंबा जनपद विशेष: कुदरत का कहर और सिस्टम की सुस्ती; वरिष्ठ पत्रकार उमांश की बेबाक रिपोर्ट
​पांगी घाटी में सफेद आफत और ‘ब्लैकआउट’:
जनजातीय क्षेत्र पांगी में पिछले 48 घंटों से जारी भारी हिमपात ने जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया है। मुख्यालय किलाड़ में एक फीट से अधिक ताज़ा बर्फ दर्ज की गई है, जबकि ऊपरी गांवों में तीन फीट तक बर्फ जमा है। इस कारण घाटी का संपर्क शेष विश्व से पूरी तरह कट चुका है। संचार सेवाएं और बिजली ग्रिड ठप होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने ‘एवलांच’ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी है।
​पठानकोट-भरमौर हाईवे पर जिंदगी की जंग:
धरवाला के पास पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे 154-A पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। विशालकाय चट्टानें सड़क के बीचों-बीच आने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। इनमें कई बीमार मरीज और छोटे बच्चे भी फंसे हुए हैं, जो कड़ाके की ठंड में राहत का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हाईवे अथॉरिटी की मशीनरी मौके पर है, लेकिन रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन के कारण बहाली के कार्य में भारी बाधा आ रही है।
​चंबा मेडिकल कॉलेज: व्यवस्थाओं की खुली पोल:
जिला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कड़ाके की ठंड ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है। तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण अस्पताल की मुख्य पाइपलाइन जम गई है, जिससे वार्डों में पानी की बूंद तक नहीं है। मरीजों के तीमारदार कड़ाके की ठंड में बाल्टी लेकर बाहर से पानी ढोने को मजबूर हैं। गंभीर ऑपरेशन और डायलिसिस जैसे कार्यों पर भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
​सलूणी और तीसा में किसानों की उम्मीदें जमीं:
सलूणी और तीसा ब्लॉक में पड़ रहे रिकॉर्डतोड़ पाले (Frost) ने किसानों की कमर तोड़ दी है। मटर, फूलगोभी और लहसुन की नकदी फसलें खेतों में ही जलकर काली पड़ गई हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर बीज खरीदे थे, लेकिन कुदरत की इस मार ने सब तबाह कर दिया। इसके अलावा, बेसहारा पशुओं का आतंक रात की पहरेदारी को और मुश्किल बना रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से तुरंत ‘स्पेशल गिरदावरी’ करवाकर मुआवजे की मांग की है।
​डलहौजी-खजियार में पर्यटन का ‘जाम’ और अव्यवस्था:
वीकेंड पर बर्फ का दीदार करने पहुंचे हजारों सैलानियों ने डलहौजी और ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ खजियार का रुख किया। लेकिन लचर ट्रैफिक प्रबंधन के कारण पर्यटकों को 5-5 घंटे जाम में फंसना पड़ा। कई सैलानियों ने अपनी गाड़ियाँ बीच रास्ते में ही छोड़ दीं, जिससे जाम और विकराल हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यटन सीजन के दौरान अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए।
​मैहला और भटियात में बिजली का भारी संकट:
खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते मैहला व भटियात ब्लॉक की दो दर्जन से अधिक पंचायतों में बिजली आपूर्ति पिछले 36 घंटों से ठप है। कई स्थानों पर मुख्य लाइन पर पेड़ गिरने से खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं और मोबाइल चार्ज न होने के कारण अपनों से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं।
​नशे के खिलाफ चंबा पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’:
वरिष्ठ पत्रकार उमांश की पड़ताल में सामने आया है कि पुलिस विभाग ने जिला भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। तीसा और चुराह क्षेत्र के संवेदनशील नाकों पर हाई-टेक कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। एसपी चंबा ने साफ किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
​सच को फॉलो करें, चैनल को सब्सक्राइब करें और देखते रहें पंजाब दस्तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *