शिमला, सुरेंद्र राणा:मनरेगा में बदलाव के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश सरकार व कांग्रेस के रखे दो घंटे के उपवास को नेता प्रतिपक्ष ने नौटंकी करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस उपवास कार्यक्रम को कांग्रेस सरकार द्वारा हाईकमान को खुश करने वाला बताया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा किया जा रहा अनशन केवल अपने आलाकमान को खुश करने के लिए एक सियासी नौटंकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह नया कानून पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में एक मील का पत्थर है, जिसमें डिजिटाइजेशन और बायोमीट्रिक हाजिरी के कारण बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगेगा और पारदर्शिता से काम होने पर गांव का विकास तेज़ रफ्तार से होगा। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ वह प्रधानों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डिजास्टर एक्ट की आड़ में पंचायत चुनाव रोककर पंचायतों को प्रशासकों के हवाले कर दिया है।
