धर्मशाला, अभय: भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है। ऐसा कर भाजपा भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने का प्रयास कर सकती है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर इलेक्ट्रोल बांड पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इससे भाजपा की सच्चाई जनता के सामने आई है। थरूर ने कहा कि बीजेपी 400 पार का नारा भी इसीलिए दे रही है कि 400 से अधिक सांसद यदि उनके पास होंगे, तो उन्हें संविधान में बदलाव करने के लिए किसी को पूछना नहीं पड़ेगा। ऐसे में भाजपा स्वयं ही यह निर्णय कर पाएगी, लेकिन भाजपा की मंशा पूरी होने वाली नहीं है। पहले दो तीन चरणों में जिस तरह मतदान हुआ है, उससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी 400 क्या 200 पार भी नहीं जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि उनके मुद्दों को उठाया जाए और उस पर चर्चा हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा करने के बजाय जनता का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। थरूर ने कहा कि रोजगार पर काम होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। किसानों की आय बढ़ोतरी को प्रयास होने चाहिए थे, लेकिन इस पर भी काम नहीं हो पाया।
बेरोजगारी 42 फीसदी हो गई है। युवा नौकरी की राह देख रहे हैं। जनता सवाल उठा रही है कि केंद्र सरकार ने आम आदमी के लिए क्या किया है। शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस देश में बदलाव लाने के लिए कई गारंटियां लेकर आई है। जिसके माध्यम से देश में पाजिटिव संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने अग्निवीर योजना को देश में लागू करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में इंडिया गंठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना को बंद कर पूर्व की तरह नियमित भर्ती योजना लाई जााएगी।
जिससे सेना की स्थिति को पूर्व तरह रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कांगड़ा से पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जो एनएसयूआई, युवा कांग्रेस से लेकर पार्टी को सींचते हुए विदेश मंत्री तक कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। ऐसे में उनके सांसद बनने से लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
+ There are no comments
Add yours