Loksabha Election: भगवंत मान का नंगल में रोड शो, उमड़ी भीड़

Spread the love

पंजाब, सुरेंद्र राणा: प्रत्याशी मलविंद्र सिंह कंग के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रोड शो करने नंगल पंहुचे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्याकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ा हुआ था और चारों और मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस के पक्ष में नारे लग रहे थे।

नंगल बस स्टैंड से शुरू हुआ यह रोड़ शो गुरु तेग बहादुर मार्केट में स्थित सुदर्शन मेडिकल स्टोर तक चला। खुली जीप में सवार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस व श्री आंनदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मलविंद्र सिंह कंग लोगों का अभिवांदन हाथ जोडक़र कबूल कर रहे थे।

इस दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा दोहराते हुए उपस्थित जनसमूह से भी मलविंद्र सिंह कंग के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वोटिंग मशीन में हमारा नंबर चार है, पर हमने आना पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि मलविंद्र सिंह कंग को आप भारी मतों से जीताकर लोकसभा भेजें और आगे का काम मेरा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र को नमूने का क्षेत्र बनाया जाएगा और लोग यहां सेलफी खींचने आया करेंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों की मांग पर ‘किकली कलीर दी सुना’ लोगों की खुब बाहबाही लूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *