शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा साहिब के समीप स्थित एक बेड एंड ब्रेकफास्ट होटल में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कमरे में ब्यूटेन गैस सिलेंडर की लिकेज से जोरदार धमाका हो गया। धमाके से कमरे की सीलिंग और शीशे टूट गए, जबकि टूटे कांच के टुकड़े लगने से एक युवक को मामूली चोटें आई हैं।सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह घटना किसी विस्फोटक सामग्री से नहीं, बल्कि कैंपिंग ब्यूटेन सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हुई। पुलिस के अनुसार गैस रिसाव से कमरा भर गया और चिंगारी लगते ही धमाका हो गया।धमाके की आवाज सुनते ही होटल में ठहरे अन्य लोग घबराकर बाहर निकल आए। होटल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल इसे दुर्घटना माना है, हालांकि गैस सिलेंडरों के उपयोग और सुरक्षा नियमों को लेकर जांच जारी है।
