मोहाली, ब्यूरो:मोहाली पुलिस ने विदेश में रह रहे गैंगस्टर व हैंडलर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की है। गुरविंदर सिंह की गुरुवार दोपहर जिला प्रशासनिक परिसर (डीएसी) मोहाली के निकट गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।घटना का विवरण साझा करते हुए डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह ने एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप सिंह हंस की मौजूदगी में बताया कि यह वारदात करीब तीन बजे हुई। एक अज्ञात हमलावर ने गुरविंदर सिंह उर्फ़ लंबड़, पुत्र अवतार सिंह, निवासी गांव रुड़की पुख्ता, थाना सदर खरड़, को उस समय गोली मारी जब वह डीएसी मोहाली के पास एसीसी हाउसिंग सोसायटी के बाहर सड़क पर खड़ी अपनी कार की डिक्की खोल रहा था।डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक गुरुवार को जिला अदालत मोहाली में थाना खरड़ में दर्ज एफआईआर नंबर 281/24, धारा 18 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए आया था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
