DC मंडी के न आने से जनता हुई परेशान, मुझे नहीं आवभगत की जरूरत- यादविंदर गोमा

Spread the love

शिमला, सुरेंद्र राणा- हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन के ख़िलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. गोमा ने बताया कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए मंडी पहुंचे थे. वे एक दिन पहले 25 जनवरी की शाम मंडी पहुंचे, तो प्रोटोकॉल के मुताबिक DC मंडी वहां मौजूद नहीं थे जबकि DC को पहले से ही उनके आने की जानकारी थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उपायुक्त के मौक़े पर न आने की वजह से अपनी समस्या लेकर आए फरियादियों को परेशानी झेलनी पड़ी. गोमा ने कहा कि उन्हें किसी तरह की आवभगत की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन DC के न होने से लोगों में ख़ासा रोष देखा गया. उन्होंने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रिविलेज मोशन लाया. यादविंदर गोमा ने कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के लिए तय प्रोटोकॉल है, जिसका हर अधिकारी को पालन करना चाहिए.

– बता दें कि मंडी में गणतंत्र दिवस समारोह पर तय प्रोटोकल का पालन न करने पर आयुष, खेल और विधि मंत्री यादविंदर गोमा ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के विरुद्ध विधानसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है. खेल मंत्री का आरोप है कि 25 जनवरी को मंडी आगमन के दौरान उपायुक्त न तो उपस्थित थे और न ही कोई पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था की गई. मंत्री ने इसे स्थापित सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन और मंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है. उन्होंने इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *