ब्यूरो चीफ: सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़: आज शहर के स्कूलों में बम की झूठी धमकियों के बाद बने तनावपूर्ण माहौल पर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी प्रशासनिक रिपोर्ट जारी कर दी है। ‘पंजाब दस्तक’ की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने सुरक्षा स्थिति की पूरी तरह समीक्षा कर ली है और यह साफ़ कर दिया है कि कल (29 जनवरी 2026) चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल अपने तय समय पर खुलेंगे।प्रशासन की सख्त कार्रवाई और सुरक्षा जांचप्रशासनिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि आज की धमकियां पूरी तरह फर्जी पाई गई हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी प्रभावित स्कूलों की गहन जांच पूरी कर ली है। पंजाब दस्तक की टीम के अनुसार, प्रशासन ने कल के लिए विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया है, जिसके तहत सुबह से ही स्कूलों के गेट पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा ताकि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई में कोई बाधा न आए।जनता के सवालों का जवाब: “स्कूल जाना सुरक्षित है”लगातार लोग यह पूछ रहे थे कि कल स्कूल जाना सुरक्षित है या नहीं, जिस पर अब प्रशासन ने विराम लगा दिया है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अभिभावकों को किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बच्चों का भविष्य और उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, और कल से शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
