कांगड़ा बुलेटिन: टांडा में वेंटिलेटर का संकट, धर्मशाला में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा​बड़ी खबरें: कांगड़ा जिला की हर छोटी-बड़ी हलचल पर एक नज़र

Spread the love


​कांगड़ा: वरिष्ठ पत्रकार: भेषज
​1. टांडा मेडिकल कॉलेज: वेंटिलेटर की भारी किल्लत, सांसों की डोर थामने के लिए PGI रेफर किए गए 5 मरीज
​डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में आज सुबह स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में एक भी वेंटिलेटर खाली न होने के कारण आपातकालीन स्थिति में लाए गए 5 गंभीर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ और निजी अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर रेफरल न मिलने और सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों की जान जोखिम में डाली गई। अस्पताल प्रशासन ने संसाधनों की कमी और मशीनों पर बढ़ते लोड को इसका मुख्य कारण बताया है।
​2. धर्मशाला: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कचहरी और कोतवाली बाजार से हटाया पक्का अतिक्रमण
​नगर निगम धर्मशाला की टीम ने आज दोपहर पुलिस बल की मौजूदगी में शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग्स, टीन की छतें और पक्के चबूतरे जेसीबी की मदद से हटाए गए। इस दौरान प्रशासन ने 15 से अधिक खोखों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और भारी मात्रा में सामान जब्त कर लिया। कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
​3. नूरपुर: पठानकोट-मंडी फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, मलबे से सुरक्षित निकाले गए सवार
​पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर कंडवाल के समीप आज दोपहर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन ज़ब्त कर लिया है और हाईवे पर ओवरस्पीडिंग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
​4. गग्गल एयरपोर्ट: भूमि अधिग्रहण की शर्तों पर भड़के ग्रामीण, अनिश्चितकालीन चक्का जाम की दी चेतावनी
​हवाई अड्डा विस्तार योजना की जद में आ रहे गग्गल के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज सुबह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें बिना ठोस पुनर्वास नीति के बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। प्रभावितों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार बाजार मूल्य पर मुआवजा और रहने के लिए उपयुक्त स्थान की लिखित गारंटी नहीं देती, तब तक वे एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे और काम रुकवा देंगे।
​5. ज्वालामुखी: मकर संक्रांति मेले के लिए अभेद्य सुरक्षा घेरा, 100 अतिरिक्त पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा
​विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में मकर संक्रांति मेले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने आज दोपहर 100 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की। मुख्य मंदिर से लेकर बस स्टैंड चौक तक सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई है और सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
​6. देहरा: व्यास नदी के सीने को छलनी कर रहे खनन माफिया पर विभाग का शिकंजा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ज़ब्त
​व्यास नदी में चल रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए आज तड़के देहरा पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। टीम ने अवैध रूप से रेत और बजरी की तस्करी कर रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ज़ब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस को आता देख खनन में शामिल मज़दूर और चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। प्रशासन ने अब मशीन मालिकों की पहचान शुरू कर दी है।
​7. पालमपुर: आवारा कुत्तों के हमले से दहशत में ग्रामीण, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर जानलेवा हमला
​पालमपुर के समीपवर्ती गांव में आज सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग को घेरकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उन्हें बचाया, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल पालमपुर पहुँचाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद कुत्तों को पकड़ने के केवल कागजी दावे कर रही है, जबकि धरातल पर लोग असुरक्षित हैं।
​8. बैजनाथ: बस स्टैंड पर बदहाली का आलम, एक सप्ताह से बंद सुलभ शौचालय से यात्री बेहाल
​ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के मुख्य बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का दिवाला निकल चुका है। पिछले एक सप्ताह से सुलभ शौचालय पर ताला लटका हुआ है, जिससे महिला पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन के बीच तालमेल की कमी के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
​9. कांगड़ा: मटौर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली ध्वस्त, घंटों जाम में फंसे रहे यात्री
​कांगड़ा जिला के व्यस्त मटौर चौक पर आज सुबह से ही ट्रैफिक लाइटें बंद रहने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लाइटें खराब होने की वजह से चारों ओर से आने वाले वाहनों के बीच सड़क पर ही जाम लग गया। पुलिस कर्मियों को मैन्युअल रूप से ट्रैफिक नियंत्रित करना पड़ा, फिर भी वाहनों की लंबी कतारें धर्मशाला और शाहपुर मार्ग तक पहुँच गईं।
​10. शाहपुर: खराब मौसम ने छीनी किसानों की नींद, कटी फसल को बचाने की मची होड़
​शाहपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर बाद अचानक छाए घने काले बादलों ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। खेतों में गेहूं और अन्य कटी हुई फसलें खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं। भारी बारिश की आशंका के बीच किसान परिवार अपनी उपज को घरों तक पहुँचाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। कृषि विभाग ने किसानों को फसल तिरपाल से ढकने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *