पंजाब दस्तक: चंबा, ओमांश; ज़िला न्यूज़ बुलेटिन: चंबा में प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक: भ्रष्टाचार, नशे और अतिक्रमण पर बड़ा प्रहार
1 [भ्रष्टाचार पर वार] — चंबा ब्लॉक में मनरेगा घोटाले की आशंका, 2 पंचायत सचिवों को डीसी का नोटिसचंबा: भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उपायुक्त चंबा ने आज दो पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी और मस्टरोल में धांधली के इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज होगी।
2. [अवैध निर्माण पर प्रहार] — अतिक्रमण पर चला ‘पीला पंजा’, चंबा-साहो मार्ग पर सड़क किनारे बने पक्के ढांचे ध्वस्तचंबा: लोक निर्माण विभाग ने आज पुलिस बल की मदद से साहो मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की है। निकासी नालियों के ऊपर अवैध रूप से बनाई गई 5 दुकानों और पक्के रैंप को जेसीबी से हटा दिया गया। विभाग के अनुसार, यह अतिक्रमण सड़क दुर्घटनाओं और बरसात के दौरान होने वाले जलभराव का मुख्य कारण बन रहा था।
3. [परिवहन विभाग की दबिश] — ओवरलोडिंग और बिना परमिट वाली 25 निजी बसों के आरटीओ ने काटे चालानचंबा: आरटीओ चंबा ने आज बस स्टैंड और तीसा मोड़ पर नाकाबंदी कर निजी बसों की गहन चेकिंग की। इस दौरान नियमों को ताक पर रखकर चल रही 25 बसों के चालान काटे गए और करीब 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को चेतावनी दी है कि यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
4. [स्वास्थ्य सेवा पर संकट] — चंबा मेडिकल कॉलेज के स्टोर में दवाओं का अकाल, एमएस ने लिया कड़ा संज्ञानचंबा: मेडिकल कॉलेज के दवा स्टोर में जीवन रक्षक दवाओं की कमी की शिकायतों के बाद आज चिकित्सा अधीक्षक (MS) ने स्टॉक ऑडिट किया। ओमांश की रिपोर्ट के अनुसार, एंटीबायोटिक्स और इमरजेंसी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित न करने पर स्टोर विभाग को फटकार लगाई गई है। मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है।
5. [लापरवाही पर गिरी गाज] — स्कूलों से नदारद मिले 5 अध्यापक, शिक्षा विभाग ने रोकी एक दिन की सैलरी चंबा: शिक्षा विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चंबा ब्लॉक के 3 स्कूलों में 5 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। विभाग ने उनकी गैर-हाजिरी दर्ज कर ली है और विभागीय जांच के साथ-साथ उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।
6[नशे के सौदागरों पर शिकंजा] — बालू चेकपोस्ट पर बाइक सवार से आधा किलो चरस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तारचंबा: चंबा पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने आज दोपहर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बालू चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी इस खेप को बाहरी राज्य में बेचने की फिराक में था। पुलिस अब आरोपी के बैकवर्ड लिंक खंगाल रही है ताकि मुख्य सप्लायर तक पहुँचा जा सके।
7. [हुड़दंगियों के लिए ‘नो एंट्री’] — खजियार में शराब पीकर बवाल करने वाले 12 पर्यटकों पर पुलिसिया कार्रवाईखजियार: पर्यटन स्थल की गरिमा बनाए रखने के लिए पुलिस ने आज विशेष गश्त की। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और शोर मचाने वाले 12 पर्यटकों के चालान किए गए। पुलिस ने होटल मालिकों को भी हिदायत दी है कि वे अपने गेस्ट को स्थानीय नियमों और मर्यादा से अवगत कराएं, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
8. [बिजली चोरों पर प्रहार] — सुल्तानपुर में कुंडी मार कनेक्शनों पर छापा, 1.5 लाख का जुर्माना वसूलाचंबा: बिजली विभाग की सतर्कता टीम ने आज शाम सुल्तानपुर क्षेत्र में औचक छापेमारी की। सीधे लाइन से बिजली चोरी कर रहे 10 घरों के कनेक्शन मौके पर काट दिए गए। विभाग ने अवैध रूप से बिजली चलाने वालों पर कुल डेढ़ लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका है और उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
9. [पेयजल आपूर्ति ठप] — मैहला में खुदाई के दौरान फटी मुख्य पाइपलाइन, 10 पंचायतें पानी को तरसीं चंबा: मैहला के समीप एक निजी निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से जल शक्ति विभाग की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते मैहला और कूंर क्षेत्र की 10 पंचायतों में पेयजल हाहाकार मच गया है। विभाग की टीम पाइप जोड़ने में जुटी है, लेकिन लोगों को अगले 24 घंटे तक पानी के भारी संकट से जूझना पड़ सकता है।
10. [यातायात एडवाइजरी] — जोट मार्ग पर ‘ब्लैक आइस’ का खतरा, पाला जमने से प्रशासन ने जारी किया अलर्टचंबा: तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण चंबा-जोट मार्ग पर सड़कों पर कोहरा (पाला) जम गया है, जिससे वाहन चलाना जानलेवा हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों और स्थानीय चालकों को रात और सुबह के समय इस मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी है ताकि हादसों से बचा जा सके।
