पंजाब दस्तक,विशेष बुलेटिन: हमीरपुर में प्रशासनिक सुस्ती की मार, बदहाल व्यवस्था में पिसती जनता

Spread the love

हमीरपुर, उमांशी राणा 1. डीसी ऑफिस में काम की कछुआ चाल: सुबह-सुबह काम छोड़कर गलियारों में भटकने को मजबूर ग्रामीणहमीरपुर उपायुक्त कार्यालय में आज सुबह कार्यप्रणाली की सुस्ती चर्चा का विषय रही। जिला भर की दूर-दराज पंचायतों से अपने प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व कार्य करवाने आए ग्रामीणों को खिड़कियों पर घंटों खड़ा रहना पड़ा। बायोमेट्रिक हाजिरी और डिजिटल सेवा के बड़े-बड़े दावों के बीच, धरातल पर कर्मचारियों की लेटलतीफी और धीमी कार्यशैली के कारण जनता का कीमती समय बर्बाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी औचक निरीक्षण नहीं करेंगे, तब तक यह ढर्रा नहीं सुधरेगा।

2. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी: पर्ची काउंटर से ओपीडी तक मरीजों का भारी हुजूमक्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में आज सुबह व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई हुई नजर आईं। कड़ाके की ठंड में सुबह 7 बजे से कतारों में लगे बुजुर्गों और बीमारों को पर्ची बनवाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। ओपीडी के बाहर भी मरीजों की भारी भीड़ रही, जबकि कई विभागों में डॉक्टरों की समय पर मौजूदगी न होने से तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा। अस्पताल प्रशासन की कुप्रबंधन नीति के चलते गरीब जनता निजी अस्पतालों में जाने को विवश हो रही है।

3. जल शक्ति विभाग की बड़ी लापरवाही: हीरानगर और आसपास के वार्डों में सप्लाई हुआ मटमैला पानीहमीरपुर के पॉश इलाके हीरानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह जल शक्ति विभाग ने गंदे और मटमैले पानी की सप्लाई छोड़ दी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विभाग ने स्टोरेज टैंकों की सफाई किए बिना ही पानी छोड़ दिया है, जो सीधा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। सुबह-सुबह खाना बनाने और बच्चों को स्कूल भेजने के समय दूषित पानी आने से गृहणियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जनता ने चेतावनी दी है कि यदि सफाई व्यवस्था न सुधरी तो विभाग का घेराव किया जाएगा।

4. गांधी चौक पर ट्रैफिक का ‘ब्लैकआउट’: पुलिस की गैर-मौजूदगी में घंटों रेंगता रहा शहरआज सुबह जब स्कूल बसों और सरकारी कर्मचारियों के वाहनों का दबाव सबसे अधिक था, तब हमीरपुर के हृदय स्थल गांधी चौक पर ट्रैफिक पुलिस का एक भी जवान नजर नहीं आया। बेतरतीब तरीके से खड़े मालवाहक वाहनों और निजी गाड़ियों ने सड़क के आधे हिस्से को घेर लिया, जिससे भीषण जाम लग गया। इस अव्यवस्था के कारण कई स्कूली बच्चे समय पर अपनी कक्षाओं में नहीं पहुँच सके। प्रशासन के ट्रैफिक मैनेजमेंट के दावे सुबह के समय पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं।

5. सब्जी मंडी में बिचौलियों का खुला खेल: बिना रेट लिस्ट के ऊंचे दामों पर लूटी जा रही जनता की जेबहमीरपुर सब्जी मंडी में आज सुबह बिचौलियों और आढ़तियों की मनमानी चरम पर रही। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने बिना किसी आधिकारिक रेट लिस्ट के सब्जियां बेचीं। टमाटर, मटर और अन्य मौसमी सब्जियों के दाम प्रशासन द्वारा तय दरों से 20 से 30 रुपये अधिक वसूले गए। सुबह-सुबह मंडी पहुंचे उपभोक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ढिलाई के कारण ही बिचौलिये आम जनता को लूट रहे हैं।

6. नगर निगम की सफाई व्यवस्था ध्वस्त: वीआईपी रूट्स चमके, गलियों में लगा गंदगी का अंबारनगर निगम हमीरपुर की भेदभावपूर्ण सफाई व्यवस्था आज सुबह फिर उजागर हुई। जहाँ मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाया गया, वहीं वार्डों के अंदरूनी हिस्सों में डस्टबिन ओवरफ्लो होकर बदबू मार रहे हैं। सुबह 10 बजे तक भी कचरा उठाने वाली गाड़ियां कई रिहायशी इलाकों में नहीं पहुँचीं। गंदगी के ढेरों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। निगम प्रशासन केवल कागजों में स्वच्छता अभियान चला रहा है।

7. बिजली बोर्ड के अघोषित कट से जनजीवन प्रभावित: बिना सूचना सुबह-सुबह गुल हुई बत्तीहमीरपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली के कट लगाए गए। सुबह के समय जब लोगों को गीजर, हीटर और पानी की मोटरों की सख्त जरूरत होती है, तब बिजली गुल रहने से भारी असुविधा हुई। छोटे व्यापारियों, विशेषकर फोटोस्टेट और ऑनलाइन काम करने वालों का धंधा सुबह-सुबह ठप रहा। बिजली बोर्ड के अधिकारियों के पास मेंटेनेंस का वही पुराना बहाना तैयार है, जिससे जनता में गहरा रोष है।

8. स्कूल बसों में सुरक्षा नियमों की सरेआम धज्जियां: ओवरलोडिंग पर आरटीओ प्रशासन की चुप्पीशहर की सड़कों पर आज सुबह निजी स्कूलों की बसें क्षमता से दोगुनी संख्या में बच्चों को ढोती नजर आईं। सुबह के समय जब प्रशासन की चेकिंग कम होती है, तब बस संचालक मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर मुनाफा कमाने में जुटे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि आरटीओ और पुलिस विभाग की सुस्ती ही इन संचालकों के हौसले बढ़ा रही है। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में हाथ पर हाथ धरे बैठा है?

9. मुख्य डाकघर में तकनीकी खामी का बहाना: सर्वर डाउन होने से बैरंग लौटे दर्जनों उपभोक्ताहमीरपुर मुख्य डाकघर में आज सुबह कामकाज शुरू होते ही ‘सर्वर डाउन’ की समस्या आ गई। रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और बचत खातों के लेन-देन के लिए सुबह-सुबह आए लोगों को घंटों इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा। डिजिटल इंडिया के युग में बार-बार सर्वर का फेल होना डाक विभाग की लचर तकनीकी व्यवस्था को दर्शाता है। बुजुर्गों को अपनी पेंशन और जमा पूंजी के कार्यों के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन उच्च अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

10. लंबलू रोड पर ‘यमदूत’ बने आवारा पशु: कोहरे और पशुओं के मेल से हादसों का ग्राफ बढ़ाआज सुबह घने कोहरे के बीच लंबलू और सुजानपुर मार्ग पर बीच सड़क बैठे आवारा पशुओं के कारण कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे। प्रशासन द्वारा गौशालाओं के नाम पर करोड़ों खर्च करने के दावों की पोल ये सड़कों पर बैठे पशु खोल रहे हैं। पशुओं के कारण लग रहे जाम और हो रहे हादसों ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रशासन की ओर से इन पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *