सुजानपुर टीहरा में बंदरों का भारी प्रकोप, जनता ने प्रशासन और विधायक से लगाई गुहार

Spread the love

सुजानपुर

टी

हमीरपुर, सुजानपुर, टिहरा उमांशी : ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर टीहरा में बंदरों का आतंक अब एक गंभीर संकट बन चुका है। शहर के वार्ड नंबर 7 सहित आसपास के मोहल्लों में बंदरों के हिंसक झुंडों ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। ‘पंजाब दस्तक’ के माध्यम से सुजानपुर की जनता ने अपनी पीड़ा को सरकार और उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने की भावुक अपील की है।

विधायक से हस्तक्षेप की पुरजोर अपील: सुजानपुर टीहरा की जनता ने अपने स्थानीय विधायक से सादर अनुरोध किया है कि वे इस जन-समस्या की गंभीरता को समझते हुए इसे डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से और ज़ोर-शोर से उठाएं। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए अब जनप्रतिनिधि को इस मामले में हस्तक्षेप कर अधिकारियों की जवाबदेही तय करनी चाहिए।

प्रशासनिक सक्रियता की दरकार: वरिष्ठ पत्रकार उमांशी राणा की रिपोर्ट के अनुसार, सुजानपुर प्रशासन अब तक इस मामले में गहरी नींद सोया नजर आ रहा है। एसडीएम सुजानपुर और नगर परिषद प्रशासन को केवल बैठकों तक सीमित न रहकर धरातल पर समाधान खोजने की जरूरत है। विशेषकर वार्ड नंबर 7 में स्थिति काफी चिंताजनक है, जहाँ बंदरों के डर से लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा दांव परजनता ने प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया है कि बंदरों के हिंसक व्यवहार के कारण मासूम बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। सुजानपुर टीहरा वासियों ने डीसी महोदय से विनम्र अपील की है कि वे वन विभाग को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाने और बंदरों को पकड़ने के कड़े आदेश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *