मोहाली, सुरेन्द्र राणा: वेव एस्टेट सेक्टर-85 की जल आपूर्ति समस्या के समाधान को लेकर RWA प्रतिनिधिमंडल ने मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। सेक्टर के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मोहाली में शामिल होने के बाद RWA ने कजौली वाटर वर्क्स के माध्यम से भाखड़ा का पानी उपलब्ध करवाने के लिए औपचारिक आवेदन सौंपा।
मेयर ने मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि नगर निगम में हाल ही में शामिल हुए नए सेक्टर्स के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक एस्टिमेट तैयार किए जाएंगे और प्रयास रहेगा कि जल्द ही सेक्टर-85 को कजौली वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाई शुरू करवाई जाए।
गौरतलब है कि पहले सेक्टर के नगर निगम में शामिल न होने के कारण यह सुविधा संभव नहीं थी। अब सेक्टर-85 के नगर निगम के अंतर्गत आने से स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति की दिशा में उम्मीद बढ़ी है।
