मोहाली में कल होगा “मेरा पिंड बने महान” कार्यक्रम, किसानों के सम्मान में होगा आयोजन।

Spread the love

मोहाली, सुरेन्द्र राणा: संपूर्ण भारत खेती प्रधान देश है और किसान इसकी रीढ़ हैं। इन्हीं मेहनतकश किसानों के सम्मान में “मेरा पिंड बने महान” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर 2025, यानि कल सोमवार को सुबह 10:30 बजे ब्रहमकुमारिज़, सुख शांति भवन, फेज़ 7, मोहाली (नज़दीक गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास भवन) में आयोजित होगा।इस आयोजन का उद्देश्य खेतीबाड़ी में अनवरत मेहनत कर पंजाब का नाम रोशन करने वाले किसानों को सम्मानित करना है। कार्यक्रम का आयोजन ब्रहमकुमारी सरला दीदी जी, चेयरपर्सन खेतीबाड़ी एवं ग्राम विकास प्रकल्प, के नेतृत्व में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के खेतीबाड़ी एवं कृषि पशु पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुधियां शिरकत करेंगे।विशेष अतिथि के तौर पर कुलवंत सिंह (MLA, मोहाली), सोनम चौधरी (चेयरपर्सन, डिप्टी कमिश्नर, मोहाली) तथा जसमंत सिंह (चेयरमैन, खेतीबाड़ी एवं किसान वेलफेयर, पंजाब) उपस्थित रहेंगे।मुखबोलारा के रूप में ब्रहमकुमारी सरला दीदी जी, जबकि संयोजक की भूमिका में ब्रहमकुमार प्रेम लता (डायरेक्टर, राजयोग केंद्र, सेक्टर मोहाली) रहेंगी।कार्यक्रम में किसानों और खेतीबाड़ी से जुड़े सभी लोगों का मान-सम्मान किया जाएगा। आयोजन के उपरांत उपस्थित मेहमानों के लिए लंगर (लंच) का प्रबंध भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *