शिमला के सुन्नी डैम में चार और नोगली में महिला का शव मिला, अब तक मिल चुके 15 शव

Spread the love

शिमला, सुरेन्द्र राणा:बादल फटने की घटना के नौ दिन बाद शुक्रवार को शिमला के सुन्नी डैम में चार और नोगली में एक महिला का शव मिला है। 31 जुलाई की रात को श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने से समेज और कुर्पण खड्ड में आई बाढ़ से करीब 45 लोग लापता हो गए थे। लापता लोगों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक कुर्पण खड्ड और सतलुज नदी में 15 शव बरामद हो चुके हैं।

रामपुर के साथ लगते नोगली में सतलुज किनारे कल्पना पत्नी जय सिंह निवासी समेज का शव मिला। कल्पना समेज में ही ग्रीनको हाईड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थीं। महिला की बहन ने शव की पहचान की है। बादल फटने की घटना से पूर्व कल्पना की उसके दोनों बच्चों के साथ रील वायरल हुई थी। बाढ़ के बाद उसके दोनों बच्चे भी लापता हैं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचा दिया है। उधर, सुन्नी बांध स्थल में भी चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें से दो शव पुरुषों के हैं और एक 14-15 साल की बच्ची का, जबकि एक शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है। इन चारों शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। रामपुर के एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है।

मंडी के औट में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत
औट पुलिस थाना के तहत मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर हणोगी पुल के पास बस का इंतजार कर रहे युवक की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नेपाल मूल का यह युवक अपने दोस्त के साथ हणोगी आया था। वापस कुल्लू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तभी पहाड़ी से गिरा एक पत्थर सीधे युवक के सिर से जा टकराया। वहां मौजूद लोगों ने युवक को तुरंत नगवाईं अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कुल्लू रेफर कर दिया, लेकिन कुल्लू में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान शमशानी (25) के रूप में हुई है। हालांकि युवक का असली नाम-पता पुलिस तलाश रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक बचपन से कुल्लू शहर के श्मशानघाट के पास अकेला रहता था। इस कारण ही इसे सब शमशानी के नाम से बुलाते थे। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस युवक की सही पहचान पता कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *