अन्य धर्म से संबंधित शादीशुदा व्यक्ति ने सुंदरनगर उपमंडल की एक हिंदू महिला को फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए पहले पे्रम जाल में फंसाया और उसके बाद पति से तलाक भी करवा दिया। अब प्रेमी महिला पर जबरन धर्म बदलने और बेटी व पूर्व पति को मारने की धमकी भी महिला को दे रहा है। महिला द्वारा अपने पूर्व पति को सारी कहानी बताने के बाद अब मामला पुलिस तक पहुंचा है।
पूर्व पति ने इस संबंध में मंडी पुलिस के साथ-साथ डीजीपी, डीसी और हिंदू संगठनों को शिकायत प्रेषित की है। शिकायत मिलने के बाद मंडी पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में महिला के पति ने बताया कि जब उसे पत्नी व अन्य व्यक्ति दोनों के प्रेम के बारे में पता चला, तो उसने पत्नी और अन्य धर्म के व्यक्ति से बात कर समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने शिकायतकर्ता को ही मारने की धमकियां दीं। इस बाबत गत वर्ष महिला के पति द्वारा सुंदरनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन व्यक्ति थाने में ही हाजिर नहीं हुआ, जिससे व्यक्ति के हौसले और बढ़ गए और उसने महिला से मिलने जुलने लग पड़ा।
यही नहीं, आरोपी ने अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर पति से तलाक की याचिका कोर्ट में दायर करवा दी। जिस पर शिकायतकर्ता ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। वहीं अब उक्त व्यक्ति महिला को धमकी दे रहा है कि वह उसकी नाबालिग बेटी को जान से मार देगा और उसका भी कत्ल कर देगा, यदि उसने धर्म परिवर्तन कर उससे शादी नहीं की।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पूर्व पत्नी ने व्हाट्सऐप और फ ोन कर सारी बात मुझे बता कर बचाने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने मेरी पूर्व पत्नी को जबरदस्ती बंधक बना कर नेरचौक में रखा हुआ है। इसलिए इस मामले में अब पुलिस से शिकायत कर सहायता मांगी है। वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले से सबंधित शिकायत ऑनलाइन प्राप्त हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रख जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि मामले में महिला के पिता और पूर्व पति ने अपना पक्ष रखा है। पूर्व पति द्वारा शिकायत प्रेषित की गई है। मामले की छानबीन कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।