शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सत्ता में आने के बाद एक से बढ़कर एक जनता विरोधी फैसले ले रही है। चुनाव के वक्त सरकार के पास अपार धन हो जाता है लेकिन चुनाव के बाद आर्थिक हालातो का रोना रोकर जनता पर टैक्स लगाने का काम शुरू कर दिया जाता है। यह बात शिमला में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहीं। बिंदल ने कांग्रेस सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जनता के हित में सरकार के फैसलों के विरुद्ध जमीनी स्तर उतरकर लड़ाई लड़ने की बात कही है।
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय खैरात बांटने की घोषणाएं करते हुए गारंटियां देती है और चुनाव खत्म होते ही आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर जनता पर टैक्स का बोझ डाल देती है। 2022 के विधानसभा चुनाव होते ही 1100 संस्थान बंद कर दिए। उपचुनाव के आते ही फिर से गारेंटियां दी गई। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की जनता को पहला तोहफा डीजल पर सात रूपए वेट बढ़ाकर दिया।
स्टांप ड्यूटी में वृद्धि की गई है। बिजली के ऊपर सेस 19 फीसदी बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली की झूठी गारंटी देकर कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद 125 यूनिट बिजली को भी बंद कर दिया। अब पुलिस के जवानों को एचआरटीसी की मिलने वाली सेवाओं को बन्द किया। राशन डिपो में मिलने वाले सस्ते दालों और तेल के दाम बढ़ा दिए हैं। राजीव बिंदल ने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में अब एक और तोहफा प्रदेश के 17 लाख गरीब उपभोक्ताओं को 100 रूपए पानी के बिल का दिया है। इस तरह यह सरकार जनता की जेब से हजार करोड रुपए निकाल लेगी।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने छोटे से कार्यकाल के दौरान 30 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है लेकिन धरातल पर विकास नजर नहीं आ रहा है। जनता विरोधी सरकार ने हिमकेयर योजना को बन्द कर दिया है जिससे गरीब लोगों की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही है।उन्होंने कहा कि जनता के अधिकार के लिए भाजपा सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी।
+ There are no comments
Add yours