मनरेगा में बदलाव को लेकर कांग्रेस करेगी आज उपवास

Spread the love

शिमला, सुरेंद्र राण; मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना को कमजोर करने के विरोध में हिमाचल सरकार का दूसरा उपवास 30 जनवरी को आज आयोजित किया जाएगा। ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपवास रखकर मौन प्रदर्शन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी मंत्री, विधायक और मनरेगा वर्कर शामिल होंगे। प्रदेश स्तर पर यह पहला अवसर होगा, जब कांग्रेस सरकार के इस मौन प्रदर्शन में मनरेगा वर्कर भी भाग लेंगे।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एआईसीसी ने देशभर में “मनरेगा बचाओ संग्राम” शुरू किया है, जिसके तहत प्रदेश में भी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *