क्रिकेटर हरभजन सिंह की कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर

1 min read

पंजाब दस्तक डेस्क; क्रिकेटर हरभजन सिंह के पंजाब में कांग्रेस पार्टी जॉइन करने की चर्चाएं जोरों पर है। इन चर्चाओं की वजह है पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई एक फोटो और उसके साथ लिखा गया मैसेज। सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हरभजन सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा :- Picture loaded with Possibilities…With Bhajji the shining star.

सिद्धू के इस ट्वीट और इसमें इस्तेमाल Possibilities शब्द का सियासी माहिर अपने-अपने तरीके से अर्थ निकाल रहे हैं। इन चर्चाओं को तब और बल मिला जब पत्रकारों के सवाल पर सिद्धू ने कहा, ‘मैंने लिखा था फोटो सबकुछ बयां करती है। मैंने लिखा था Possibilities यानी संभावना और ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।’ सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस जॉइन करवा चुके हैं।

सिद्धू का फोकस नामी चेहरों पर

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू की कोशिश ऐसे चेहरों को कांग्रेस से जोड़ने की है जो अपने फील्ड में नाम कमा चके हैं। सिद्धू का दावा है कि वह पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट करवाकर रहेंगे। ऐसे में जालंधर की किसी सीट से कांग्रेस हरभजन सिंह को टिकट दे सकती है।

हरभजन सिंह अगर कांग्रेस जॉइन करते हैं तो पार्टी को इसका फायदा दोआबा एरिया की सभी 23 सीटों पर मिल सकता है। पता चला है कि सिद्धू की टीम कई दिनों से हरभजन सिंह के संपर्क में है। क्रिकेटर रहने की वजह से सिद्धू और हरभजन एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours