अंबाला में नकली कॉस्मेटिक फैक्टरी का भंडाफोड़

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); हरियाणा के अंबाला में नकली कॉस्मेटिक फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। सीनियर ड्रग कंट्रोलर, सीआईए टू अंबाला सहित एफडीआई की टीम ने संयुक्त रूप से अंबाला कैंट की सोनिया कॉलोनी में छापा मारा। फैक्टरी के कमरे से लाखों रुपए का कच्चा माल बरामद हुआ। साथ ही ब्रांडेड कंपनियों का पैकिंग मैटीरियल बरामद किया है। टीम ने मौके से दो कर्मचारियों को भी काबू किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनिया कॉलोनी निवासी श्री राम और डिफेंस कॉलोनी के भूपेंद्र के रूप में हुई है। गुरुवार शाम से लेकर देररात तक कार्रवाई चलती रही। टीम ने सारे सामान को जब्त कर लिया। महेश नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

रेड के दौरान टीम ने एक मशीन रिफिलिंग, 1 मशीन पेस्टिंग, 1 बिजली से चलने वाला तराजू, स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन बरामद की। साथ ही रॉ मैटीरियल के 13 ड्रम बरामद किए। माल को अगर पैकिंग कर बाजारों में बेचा जाता तो करीब 60 लाख रुपए की कीमत हो जाती। जिन कंपनियों के मैटीरियल बरामद हुआ है उनमें डव, क्लीनिक प्लस, सनसिल्क, वैसलीन बॉडी लोशन, पॉन्ड्स फेशवॉश के नाम शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours