22 दिसंबर तक चलेगा हरियाणा विधानसभा सत्र, एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया सेशन एक दिन बढ़ाने का फैसला

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); हरियाणा विधानसभा की एडवाइजरी कमेटी की बैठक गुरुवार दोपहर 3:00 बजे हुई। बैठक में निर्णय लिया कि इस बार विधानसभा सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने 17 से 21 दिसंबर तक सेशन चलाने का कार्यक्रम तय किया था। पहले तीन दिन का सेशन था।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, गृह मंत्री अनिल विज, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाग लिया। ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि कमेटी ने 22 दिसंबर तक सेशन चलाने का फैसला लिया। सेशन में लगभग 17 वर्गीकृत प्रश्न है, जबकि 165 अवर्गीकृत है। 33 कॉल अटेंशन मोशन, एक प्राइवेट मेंबर बिल, 6 सरकारी बिल अभी तक आए हैं। उस दृष्टि से एक दिन का समय और बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले तीन दिन के लिए ड्रा निकाला था। इसलिए 22 के प्रश्न का ड्रा प्लाट शुक्रवार को निकालेंगे।, ताकि 22 तारीख तक प्रश्न पूरी तरह से तैयार हो जाए। उन्होंने बताया कि पहले पांच दिनों तक बिल आने चाहिए।

22 दिसंबर तक का समय है। विधायक किरण चौधरी की ओर से प्राइवेट बिल एमएसएपी को कानून लागू करने के लिए आया है। हमारा अगले बजट सेशन तक विधानसभा पेपर लेस करने का प्रयास है। पेपर लेस बनाने के लिए बनाई कमेटी अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार विधानसभा का दौरा करके आई है। ताकि हम सही ढंग से काम कर सकें।

तीनों राज्यों के होंगे नोडल अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मिसअंडरस्टैडिंग न हो, विधायकों को विधानसभा में आने के लिए कठिनाई न हो, इसलिए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिशनर से बात की गई है। एक स्थानीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने पर फैसला किया गया। साथ ही तीनों प्रदेशों की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। ताकि सुरक्षा को लेकर कोई लैप्स न हो। चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश दिया गया कि प्रदर्शन हो सकते हैं। सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता होने चाहिए। विधानसभा के अंदर प्रवेश करते हुए किसी को दिक्कत न आए।

विधायकों की सिटिंग सोशल डिस्टेसिंग पर है। अब सभी विधायकों व कर्मचारियों को दोनों डोज लगाने के निर्देश है। 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लेकर आए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours