पंजाब दस्तक (सुरेंद्र राणा); पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनावी यात्रा पर हैं। वह लगातार पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को फंड भी दे रहे हैं।
इसी क्रम में वह आज विधान सभा क्षेत्र पायल पहुंच रहे हैं, जहां वह अनाज मंडी में कांग्रेस के पहली बार विधायक बने लखबीर सिंह लक्खा की तरफ से बुलाई गई जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा पायल कस्बे में ही करवाई जा रही है, जिससे हजारों वर्करों के जुड़ने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह इस रैली से कोई बड़ा ऐलान तो नहीं करेंगे, क्योंकि इसके बाद कैबिनेट की बैठक भी संभावित है।
पंजाब में अध्यापक, NHM मुलाजिम, पीएयू कर्मी और पीआरटीसी के मुलाजिम हड़ताल पर हैं। यह सभी पक्की नौकरी और पे सकेल लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पायल आ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि यह मुलाजिम उनका विरोध कर सकते हैं।