शर्मसार:ड्राइवर-कंडक्टर ड्रग्स समेत दबोचे गए; चंडीगढ़, मोहाली में करते थे सप्लाई

1 min read

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर जसवंत सिंह और कंडक्टर गुरप्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। यह दोनों ही ड्रग पैडलर्स बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों बस से ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस ने सरकारी बस को भी कब्जे में ले लिया है। गुरप्रीत सिंह मोहाली के गांव संगतपुर का रहने वाला है। वहीं जसवंत संगरूर का है। सेक्टर 36 थाने में दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वह आज सेक्टर 43 बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब टीम बस स्टैंड के पिछली तरफ गई तो 2 लोगों को पीछे जंगली एरिया में प्लास्टिक कैरी बैग के साथ जाते देखा। इन दोनों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। इन्होंने अपना नाम बताया और इनके कब्जे से 60 किलो भुक्की बरामद हुई।

एडहॉक पर सेवाएं दे रहे थे
पुलिस जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह और जसवंत सिंह पंजाब रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इनका रूट चंडीगढ़ से जयपुर का था। यह जयपुर से 2,800 रुपए किलो भुक्की खरीदते थे और मोहाली, चंडीगढ़, संगरूर, खरड़ आदि में 4 हजार से 4500 रुपए किलो में सप्लाई करते थे। इन्होंने बस में एक विशेष जगह ड्रग्स को छिपाने के लिए बनाई हुई थी।

पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया है और इनसे आगे ड्रग के सोर्स और खरीददारों आदि की जानकारी जुटाई जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours