चंडीगढ़: मोटापा कैंसर की पहली सीढ़ी है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अध्ययन मुताबिक मानक से अधिक वजन वाले (ओवर वेट) व्यक्तियों में 13 तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है। दूसरी तरफ, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार ओवर वेट मामले में चंडीगढ़ और पंजाब की महिलाएं देश में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। चंडीगढ़ में 44%, तो पंजाब में 40% महिलाओं का वजन तय सीमा से अधिक है।
पहले नंबर पर पुडुचेरी (46.3%), तीसरे नंबर पर दिल्ली (41.4%) की महिलाएं हैं। इनका बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 25 से ज्यादा पाया गया। सीडीसी ने कैंसर से पीड़ित 50 हजार लोगों का अध्ययन किया, जिसमें मोटापा बड़े फैक्टर के तौर पर पाया गया। स्टडी के अनुसार मोटापे के कारण शरीर में फैट सेल्स बढ़ने लगते हैं, मेटाबॉलिज्म का लेवल बदलने लगता है। इंसुलिन बढ़ने लगता है, हॉर्मोन्स बैलेंस गड़बड़ाने लगता है, जिससे कैंसर का खतरा 40% अधिक बढ़ जाता है।