पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बदल दिया है। पार्टी ने राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम को पंंजाब भाजपा के प्रभारी पद से हटा दिया है। उनकी जगह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रहे विजय भाई रुपानी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। दूसरी ओर, सह प्रभारी के रूप में डा. नरिंदर सिंह रैना अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। पंजाब भाजपा में संगठन में बदलाव को लेकर पार्टी में लंबे समय से चर्चा चल रही थी।
भाजपा पंजाब को लेकर कितनी गंभीर नजर आ रही है इसका अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में पहली बार पार्टी ने राजनीतिक रूप से माहिर खिलाड़ी को उतारा है। विजय भाई रुपानी ने न सिर्फ 2016 से लेकर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई बल्कि वह अभी भी रायकोट वेस्ट से भाजपा के विधायक है।
+ There are no comments
Add yours