शिमला,सुरेन्द्र राणा; शिमला के समरहिल चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर छात्र संगठन एसएफआई लंबे समय से मांग उठा रही है लेकिन नगर निगम द्वारा प्रतिमा नहीं की जा रही है। जिसके चलते बुधवार को एसएफआई के कार्यकर्ता महापौर के कार्यालय पहुंचे और उनका घेराव किया एसएफआई के कार्यकर्ता महापौर के ही ऑफिस में बैठ गए। इस दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने महापौर के साथ काफी देर तक और बहस बाजी होती रही और कार्यालय में ही नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके चलते महापौर को पुलिस बुलानी पड़ी।
एसएफआई ने नगर निगम से जल्द से जल्द प्रतिमा लगाने की मांग की और यदि नगर निगम नहीं लगा सकता है तो एसएफआई फंड इकट्ठा करके समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करेगा।
