शिमला, सुरेन्द्र राणा; आम आदमी पार्टी ने राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय से लेकर sher-e-punjab तक बदलाव मार्च निकाला। आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
पार्टी प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल आम आदमी पार्टी की दस्तक से घबरा गए है। प्रदेश की जनता उनकी नीतियों से परेशान है और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता सत्ता में लाएगी। उन्होंने कहा कि ईडी व सीबीआई मोदी के इशारे पर काम कर रही है। दिल्ली की आप सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन को बेवजह परेशान किया जा रहा है जबकि बीजेपी सरकार में जो घोटाले हो रहे हैं उन पर जांच एजेंसियों की नजर नहीं जा रही है। यह एजेंशिया प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रही है। बीजेपी की नीतियों से सरकारी क्षेत्रों के उपक्रमों को खत्म किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours