धर्मशाला: अभय: सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर हमला, बीपीएल से बाहर किए सैकड़ों गरीब परिवार, कांगड़ा कार्निवाल में उगाही के आरोप
सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गरीब विरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सैकड़ों गरीब परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया है, जिससे उनकी सरकारी सुविधाएं बंद हो गई हैं और यह व्यवस्था के पतन को दर्शाता है।
सुधीर शर्मा ने कांगड़ा कार्निवाल को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के नाम पर अवैध उगाही की गई और जनता से जबरन पैसा वसूला गया। विधायक ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अब न तो पारदर्शिता बची है और न ही जवाबदेही।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चुप है और केवल दिखावे की राजनीति की जा रही है। सुधीर शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे फैसले वापस नहीं लिए गए तो जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।
