शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर अफसरशाही को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिना नाम लिए प्रदेश में तैनात यूपी-बिहार के कुछ IAS-IPS अधिकारियों पर हिमचलियत की धज्जियां उड़ाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर ऐसे अधिकारियों को तथ्यों के साथ बेनकाब किया जाएगा।विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी केंद्र से सड़कों व अन्य विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंडी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अफसरों को दायरे में रहकर हिमाचल के हित में काम करना चाहिए। जरूरत पड़ी तो ऐसे मामलों को मुख्यमंत्री और हाईकमान के समक्ष भी रखा जाएगा।मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा था कि कई अफसर अपने हितों के लिए राजनीति करते हैं, जबकि हिमाचल के संसाधनों का इस्तेमाल प्रदेश के लोगों के लिए होना चाहिए।
