भारत अमरीका के लिए सबसे अहम साझेदार, ट्रेड डील पर आज होगी बातचीत: नए राजदूत सर्जियो गोर

Spread the love

नई दिल्ली | भारत में अमरीका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली में पदभार संभाल लिया। अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि अमरीका के लिए भारत से अधिक महत्त्वपूर्ण कोई देश नहीं है। उन्होंने भारत-अमरीका संबंधों को 21वीं सदी की सबसे अहम रणनीतिक साझेदारी बताया।ट्रेड डील को लेकर गोर ने कहा कि मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच फोन पर बातचीत होने जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि व्यापार समझौते पर सकारात्मक प्रगति होगी।राजदूत गोर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती को “असली” बताते हुए कहा कि सच्चे दोस्त कई बार असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंततः अपने मतभेदों को बातचीत से सुलझा लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले एक से दो वर्षों में भारत का दौरा कर सकते हैं।अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने “नमस्ते” से की और कहा कि भारत में अमरीका का राजदूत बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने भारत को एक असाधारण राष्ट्र बताते हुए यहां काम करने को सम्मान बताया।गोर ने कहा कि भारत-अमरीका रिश्तों में व्यापार अहम भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोग केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। दोनों देश सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी अभियान, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *