धर्मशाला, अभय: पुलिस विभाग की टीम धर्मशाला कालेज छात्रा मामले में रैंगिंग की तह तक पहुंचने में जुट गई है। मृतका के वेटिलेंटर में डरी-सहमी सी आवाज में भी रैंगिंग की घटना का जिक्र किया था, जबकि शिकायतकर्ता पिता ने भी इसी आधार पर शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी छात्रा ने भी एक वीडियो में रैंगिंग का जिक्र किया है। ऐसे में पुलिस अब उक्त मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है। साथ ही मामले में छात्रा के तीन महीनों की मेडिकल हिस्ट्री, डिजिटल आधार संग कॉलेज में शिक्षकों व छात्रों के बयान भी दर्ज करवाए जा रहे हैं, जिससे मामले में स्पष्टता आ सकें।धर्मशाला छात्रा मौत मामले में मेडिकल बोर्ड मृतक छात्रा के तीन माह की मेडिकल हिस्ट्री की जांच करेगा। फारेंसिक जांच हेतु भेजे गए मोबाइल की जांच रिपोर्ट पुलिस को जल्द मिलने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन की मानें तो इस मामले की पूरे वैज्ञानिक माध्यम से जांच की जा रही है। रैगिंग से जुड़ी चीजों बारे अधिक से अधिक लोगों को जांच में शामिल करने पर पुलिस फोकस कर रही है, जिससे कि मामले में पारदर्शिता आए। जिला कांगड़ा पुलिस विभाग के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि धर्मशाला छात्रा मामले में पुलिस की विशेष टीम लगातार साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है।
मृतक छात्रा की विभिन्न अस्पतालों से तीन माह की मेडिकल हिस्ट्री को एकत्रित किया गया है, जिसकी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को मामले की जांच में शामिल किया जाएगा, जिससे कि पुलिस जांच आगे बढ़ सके। मोबाइल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा है।अदालत में 12 जनवरी को सुनवाईएएसपी ने बताया कि रैगिंग से जुड़ी चीजों बारे आरोपियों, कालेज में पढऩे वाले स्टूडेंटस और प्रोफेसर्स को जांच में शामिल किया जा रहा है, जितने ज्यादा लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा, उतनी मामले में पारदर्शिता आएगी। मामले में आरोपियों के बयान भी दर्ज करवाए जा रहे हैं, जबकि अधिकतर अंतरित जमानत पर चल रहे हैं, जिनकी अब 12 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होनी है।
