शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ग्राम पंचायत अंहेच के रिहूं गांव में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों कारपेंटर का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कोयले की अंगीठी से गैस लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
युवकों की पहचान अरबाज, सुरेश और सूरज के रूप में हुई है। अरबाज और सुरेश उत्तरप्रदेश के बांस गांव (रामपुर) के रहने वाले थे। जबकि सूरज अशोकपुर पट्टी, बिलासपुर यूपी का निवासी था। तीनों इन दिनों रिहूं गांव में ही काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मौका के निरीक्षण में सामने आया कि युवकों ने कमरे में एक टिन में ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैस लगने से युवकों की मौत हुई है।