शिमला(सुरेन्द्र राणा) हिमाचल प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के आठ शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया है। बुधवार की रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंडी रिकॉर्ड हुई।
सड़कों पर कोहरा जमने लगा है। कई क्षेत्रों में पीने के पानी के पाइप भी जम गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 18 से 20 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने की संभावना है। गुरुवार को राजधानी शिमला में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन शीत हवाओं ने ठंड का प्रकोप चर्म पर रहा।
+ There are no comments
Add yours