पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); अकाली दल और आम आदमी पार्टी के लुधियाना फाेकस को देखते हुए 20 दिन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू वीरवार को तीसरी बार शहर पहुंचेंगे। इस दौरान रैली में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही कई मीटिंगें भी होंगी।
इसके लिए शहर में दीवारों से लेकर दिशा सूचक बोर्डों तक फ्लैक्स-बोर्ड लगा दिए गए हैं। सुबह 11 बजे पहले सिद्धू रायकोट की दाना मंडी में पहुंचेंगे, जहां पर वो रैली के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद दोपहर 3.15 बजे मुख्यमंत्री चन्नी चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान मिल के सामने ग्राउंड में आएंगे, जोकि लोगों और पार्टी वर्करों को अगामी चुनावों के लिए मोटिवेट करेंगे। दोनों ही रैलियों में पार्टी का मकसद वोट कैप्चरिंग होगा, क्योंकि कहीं न कहीं कांग्रेस के बागी ही दूसरी पार्टियों को मजबूती दे रहे हैं, इसे लेकर दो रैलियां होंगी।
कारोबारियों से हो सकती है गुप्त मीटिंग
सूत्र बताते हैं कि बार-बार को पार्टी को कारोबारियों के समर्थन न करने का फीडबैक मिल रहा है। इस वजह से उन्हें मनाने और कांग्रेस का समर्थन करवाने के लिए एक बार फिर चन्नी सिद्धू के साथ आ रहें है। इस दौरान कारोबारियों से गुप्त मीटिंग हो सकती है, जिसके बारे में शेड्यूल में नहीं रखा गया।
+ There are no comments
Add yours