देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इसी रैली में बड़ा संकेत देने का काम कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट इस देश की दिशा बदलने वाला है। चार जून को नतीजे आएंगे और फिर अगले छह महीनों में देश में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा।
वंशवादी राजनीति के सहारे आगे बढऩे वाले कई दल खत्म हो जाएंगे। अब पीएम मोदी ने इस बात का संकेत तो नहीं दिया कि आखिर अगले छह महीने में क्या होने वाला है, लेकिन उन्होंने बंगाल की धरती से ऐसा बोला है, इस वजह से उसके मायने भी अलग ही निकाले जा रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने सिर्फ टीएमसी पर निशाना नहीं साधा, बल्कि उनकी तरफ से वहां की जनता को एक विजन भी दिखाया गया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है। लोग भी समझ चुके हैं कि ईमानदारी से विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए, आपकी हर अपेक्षा भाजपा ही पूरा करेगी।
आरक्षण की खुली लूट
पीएम मोदी ने विकास का जिक्र तो किया ही, इसके साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर तुष्टीकरण करने का गंभीर आरोप भी जड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब तो टीएमसी सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है।
हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है, लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। पहली जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा।
+ There are no comments
Add yours