ऐसी गलती दोबारा न करें शिअद-आप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चेताया

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: लोकसभा मतदान-2024 के मद्देनजऱ अलग-अलग मामलों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दोष के तहत शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से चेतावनी जारी की गई है।

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रदेश कन्वीनर और मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और लोक सभा मतदान-2024 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खि़लाफ़ एक वीडियो में दिल्ली के दलाल शब्द का प्रयोग किया गया था, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशा.निर्देशों का उल्लंघन है। शिरोमणि अकाली दल ने बाद में यह वीडियो हटा दी थी। इसी तरह शिरोमणि अकाली दल के प्रधान श्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से चुनाव रैली में बच्चों की भागीदारी के मामले को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।

लुधियाना के डिप्टी कमिशनर.कम.जि़ला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी रिपोर्ट आई थी कि चुनाव रैली के दौरान बच्चों का प्रयोग किया गया है। मतदान में बच्चों के प्रयोग संबंधी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ़ दिशा- निर्देश हैं कि चुनाव रैलियों, मुहिमों में बच्चों का प्रयोग न किया जाए।

भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी जारी हिदायतों के उल्लंघन के कारण शिरोमणि अकाली दल को चेतावनी दी गई है और निर्देश दिया है कि वह ऐसी गलतियां दोबारा न करे और चुनाव आचार संहिता के दिशा.निर्देशों की यथावत पालना करे। उधर आम आदमी पार्टी को अनसैकरड गेम्ज़ आफ पंजाब जैसी पोस्टें वीडिओज़ डालने से रोका गया है।

इस के साथ ही कैबिनेट मंत्री सण् लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से अपने राजनैतिक विरोधियों के लिए इस्तेमाल किये गये जाति आधारित टिप्पणियों को भी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है। तरन तारन के डिप्टी कमिशनर. कम. जि़ला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी रिपोर्ट आई थी कि जाति आधारित टिप्पणियों का प्रयोग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours