मोहाली वीडियो लीक पर बवाल के बाद कैम्पस 6 दिनों के लिए शटडाउन, वार्डन का ट्रांसफर, शिमला से 31 वर्षीय युवक गिरफ्तार

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,मोहाली में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुए वायरल वीडियो कांड के बाद कैंपस में कक्षाएं छह दिन के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. कई छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी कैंपस छोड़कर जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा सभी मांगें स्वीकार करने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे छात्रों ने धरना खत्म कर दिया था.

इस कांड के बाद हॉस्टल के सभी वार्डन का तबादला किया जा रहा है. इसके साथ ही हॉस्टल की टाइमिंग भी बदल गई है.

हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बात से लगातार इनकार कर रहा है कि आरोपी एमबीए की छात्रा ने दूसरी लड़कियों के वीडियो भी बनाए थे. छात्रों को इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी भी उपलब्ध कराई गई है. विरोध के दौरान शनिवार को बेहोश हुई छात्रा को भी प्रदर्शनकारियों के सामने पेश किया गया. वहीं पुलिस अबतक आरोपी लड़की, उसके प्रेमी और उसके दोस्त समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

17 सितंबर का है मामला

मामला 17 सितंबर को सामने आया, जब हॉस्टल की लड़कियों ने आरोप लगाया कि एक छात्रा ने कई गर्ल स्टूडेंट्स का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया है. हंगामा बढ़ा तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ करने पर शिमला में रहने वाले बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली.

रविवार को आरोपी का बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

अगले दिन 18 सितंबर को बवाल और बढ़ गया. यूनिवर्सिटी में हजारों छात्राओं ने दिनभर धरना-प्रदर्शन किया. इधर, पुलिस ने बॉयफ्रेंड की तलाश में शिमला में अभियान चलाया और शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस उम्मीद में बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है कि मामले में कुछ और अहम खुलासे हो सकें. बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद 18 सितंबर की रात पुलिस ने शिमला में एक 31 वर्षीय शख्स को हिरासत में ले लिया. इस शख्स से भी पूछताछ की जा रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours