पंजाब दस्तक, अच्छे से अच्छा कमाऊ व्यक्ति भी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी कुछ गलतियां करता रहता है जिनसे उसका पैसा कब हवा हो जाता है पता नहीं चलता. अगर आपकी भी यही आदतें हैं तो बेहतर है समय रहते इन्हें छोड़ दीजिए.

कई बार व्यक्ति कुछ खास ना कमाते हुए भी अपने लिए अच्छा घर या गाड़ी खरीदने में कामयाब हो जाता है. वह सेविंग्स (Savings) करता है जिसका फल उसे किसी बड़ी चीज के रूप में मिल जाता है. वहीं, ज्यादा कमाते हुए महीने के आखिर तक आते-आते भी बहुत से लोगों की जेब खाली हो जाती है. ऐसा भी नहीं है कि इन लोगों को हमेशा से खर्च के लिए इतने पैसे मिलते ही हों, लेकिन जैसे-जैसे सैलरी (Salary) बढ़ी इन लोगों ने अपने खर्चे भी बढ़ा लिए. इसी तरह की बहुत सी आदतें हैं जिनके कारण लोगों का पैसा उनके पास नहीं टिकता और महीने के आखिर तक घरवालों से पैसे मांगने की नौबत आ जाती है. अगर आपकी भी यही बुरी आदतें (Bad Habits) हैं तो इन्हें वक्त रहते बदल लीजिए.

जो लोग अपनी जरूरत से ज्यादा शौक के लिए शॉपिंग (Shopping) करते हैं उन्हें भी अक्सर पैसों की किल्लत आती है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि सोच-समझकर सिर्फ वही चीजें लें जो सचमुच आपके काम की हों. शौक के तौर पर कोई और काम ढूंढ लेना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा.

अगर आपको 900 रुपए में अच्छी क्वालिटी की बढ़िया जींस मिल रही है लेकिन फिर भी आप 4900 रुपए की जींस मॉल से खरीदकर ला रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप शॉ ऑफ कर रहे हैं. महंगी जींस खाली जेब के साथ घूमने की नौबत आप खुदके लिए ही लाते हैं.

एक समय होता है कॉलेज का जब व्यक्ति दोस्तों के साथ बाहर निकलता है तो सस्ती दुकानों पर बैठकर स्वाद लेकर खाता है. बहुत बार दोस्त आपस में जोड़कर पैसे इकट्ठे करके कुछ ऑर्डर करते और खाते हैं. लेकिन, कमाना शुरू कर देने के बाद जब आप अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ शाम को निकलते हैं तो जगह भी महंगी होती है और जो खाना या ड्रिंक्स ऑर्डर किए जा रहे हैं वो भी. इससे सिर्फ और सिर्फ आपकी जेब पर मार ही पड़ती है. साथ ही, हर बार ही 500-700 रुपए का फटका लग जाता है. अपनी इस आदत को कंट्रोल में लाने की कोशिश कीजिए और रोजाना बाहर निकलना कम कीजिए जिससे आपके कुछ पैसे बच सकें.

एक मुहावरा है कि जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाने चाहिए. यह मुहावरा उन लोगों के लिए ही है जो कमाने से ज्यादा लुटाते हैं. अगर आपकी तनख्वाह 20 हजार है और आपका खर्च 25 हजार तो जाहिर सी बात है आपको पैसे बचाने में मुश्किल होगी ही. आपको जरूरत है कि आप अपने खर्चों पर लगाम लगाना शुरू करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed