पंजाब दस्तक,गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों और दमन-दीव में जेडीयू से जुड़े जिला पंचायत सदस्यों के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने के बाद अब आम आदमी पार्टी को भी अपने विधायकों को लेकर खतरा सता रहा है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रही है. उन्हें 25-25 करोड़ रुपये के साथ ही पार्टी में अच्छा पद देने का भी ऑफर दिया जा रहा है. पार्टी ने इस मामले में पंजाब (Punjab) के डीजीपी से मिलकर जांच और कार्रवाई की मांग की है.
राज्य के डीजीपी को दी शिकायत
सूत्रों के मुताबिक पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को इस मुद्दे पर पार्टी विधायकों के साथ राज्य के डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात की और इस मामले की गहन जांच की मांग की. उनके साथ पार्टी विधायक बुध राम, कुलवंत पंडोरी, मंजीत सिंह बिलासपुर, दिनेश चड्ढा, नरिंदर कौर भराज, रमन अरोड़ा, पुष्पिंदर सिंह हैप्पी, कुलजीत सिंह रंधावा और लाभ सिंह उगोके भी शामिल थे.
मीडिया से बात करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई, वहां पर अब भय-लालच से विधायकों को तोड़ने का अभियान चला रही है. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीजीपी गौरव यादव को सभी सबूतों के साथ एक औपचारिक शिकायत दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जालंधर पश्चिम सीट से पार्टी विधायक शीतल अंगुरल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बीजेपी नेताओं और एजेंटों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
+ There are no comments
Add yours