पंजाब दस्तक, पंजाब के मशहूर गायक व गीतकार जानी की कार का मोहाली में एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना दहलाने वाला था कि उनकी एक्सयूवी कार ने सड़क पर कई पलटियां खाईं, लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने के कारण सिंगर की जान बच गई। उनके साथ कार में ड्राइवर और वीडियो डायरेक्टर अरविंदर खैहरा भी थे। तीनाें को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर है, मामूली चोटें लगी थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, जानी की कार का एक्सीडेंट सेक्टर-88 मोहाली में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास हुआ। हादसा उनकी SUV के अन्य कार से टकराने से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें पलट गईं। पुलिस का भी कहना है कि दोनों में से किसी कार ने सिग्नल ब्रेक किया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। जांच करने के बाद जो आरोपी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours