पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जिनमें 2 मरीजों की लुधियाना और 1-1 की गुरदासपुर एवं होशियारपुर में मौत हुई। चिंताजनक बात यह है कि 60 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। जिनमें 53 को ऑक्सीजन और 7 को ICU में रखा गया है।
मंगलवार को पंजाब में कुल 356 मरीज मिले। पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 3.02% हो चुका है। इस दौरान 12,118 सैंपल लेकर 11,778 की जांच की गई। इन हालातों के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक कोरोना को लेकर कोई बंदिश नहीं लगाई गई है।
हर जिले में कोरोना केस मिल रहे, मोहाली, लुधियाना में नहीं संभले हालात
पंजाब में कोरोना पूरे राज्य में फैल चुका है। हर जिले में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा 89 मरीज मोहाली में मिले। बठिंडा और लुधियाना में 46-46 मरीज मिले। पटियाला में 41 और जालंधर में 30 मरीज मिले। बाकी जिलों में मरीजों की गिनती 20 से कम है।
+ There are no comments
Add yours