पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); हरियाणा के बजट सत्र को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. इस बयान के अनुसार, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी. तीन, चार और सात मार्च को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी. तीन, चार और सात मार्च को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री द्वारा आठ मार्च को बजट पेश किए जाने के बाद नौ से 11 मार्च तक अवकाश रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बीएसी की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा शामिल हुए.