पंजाब दस्तक डेस्क; केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयासों की निगरानी के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचे हैं. बुखारेस्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया पर हवाई अड्डे पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की.

मंगलवाल की देर रात यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की विशेष उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों का स्वागत किया. सरकार अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की सभी कोशिशें कर रही है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सारे प्रयास कर रही है और सबको सुरक्षित वहां से निकाला जाएगा. ऑपरेशन गंगा के तहत काफी हवाई जहाज वहां आ रहे हैं. हमने 4 मंत्रियों को भी इसलिए भेजा है जिससे बचाव कार्य में आसानी रहे.”

दुख की बात है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो कर्नाटक का निवासी था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. गोलाबारी में मारा गया भारतीय यूक्रेन में मेडिकल का विद्यार्थी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed