ऊना, ओमांश: धंधु व घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं देरी से ऊना पहुंच रही है। हिमाचल एक्सप्रेस, जन शताब्दी सहित अन्य पैसेंजर ट्रेन दो से तीन घंटे तक देरी से पहुंच रही है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे और रेलवे ट्रैक पर कम दृश्यता के कारण जिला ऊना के दौलतपुर चौक और अंब अंदौरा से चंडीगढ़/ सरहिंद, अंबाला और राजधानी दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों को जाने और वहां से वापसी आने वाली सभी ट्रेने लगातार देरी से चल रहीं हैं। इससे कड़ाके की ठंड में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह 14054 हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन (दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन वाया सरहिंद) अपने निर्धारित समय सुबह पांच बजे से दो घंटे लेट अपने गंतव्य स्टेशन दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली ) पहुंची। मंगलवार तडक़े सुबह रवाना हुई 12058 दौलतपुर चौक-नई दिल्ली (वाया चंडीगढ़) जन-शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित से करीब पौने दो घंटे लेट नई दिल्ली स्टेशन पहुंची।
