HRTC मुनाफे की नहीं, जनसेवा की संस्था- मुकेश अग्निहोत्री

Spread the love

शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल घाटे-मुनाफे के चश्मे से देखना गलत है। उन्होंने कहा कि HRTC को अस्तित्व में आए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और जनता का इसके साथ भावनात्मक रिश्ता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में न तो पर्याप्त एयर कनेक्टिविटी है और न ही रेल नेटवर्क, ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर बसों पर निर्भर हैं। प्रतिदिन करीब 5 लाख यात्री HRTC की बसों में सफर करते हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC को 28 प्रकार की रियायतें देनी पड़ती हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोई निजी ऑपरेटर बस नहीं चलाता, लेकिन वहां भी HRTC की बसें जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर हर आपदा में HRTC ने अपनी सेवाएं जारी रखीं। ऐसे में मुनाफा कमाना स्वाभाविक रूप से कठिन है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि HRTC के लिए सरकार से जो भी धन आता है, वह पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। यह संस्था व्यावसायिक नहीं बल्कि जनहित में काम करने वाला उपक्रम है।

हिमाचल प्रदेश पहुंची इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल को लेकर मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल एक इलेक्ट्रिक बस ट्रायल के तौर पर आई है। इस बस का 18 डिपुओं की 36 जगहों पर परीक्षण किया गया है। अर्की, सोलन और सराहन जैसे क्षेत्रों में ट्रायल कर यह देखा जा रहा है कि बस की क्षमता, चार्जिंग और संचालन पहाड़ी इलाकों में कितना व्यावहारिक है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पर दिए गए पोस्ट पर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किस संदर्भ में की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार बयान सुनने या पढ़ने के बाद ही उसका सही अर्थ स्पष्ट होता है। HIM

Card को लेकर फैली गलतफहमियों पर सफाई देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर HIM Card को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि HRTC में जो व्यवस्था अभी चल रही है, वही आगे भी लागू रहेगी। कर्मचारियों के लिए अलग आइडेंटिटी कार्ड है, HIM Card यात्रा से संबंधित नहीं है। वहीं पुलिस कर्मियों से जुड़े मामलों की अलग से जांच की जाएगी। वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी रूट पर लगातार राजस्व नुकसान हो रहा है, तो उसकी समीक्षा की जाएगी। लेकिन केवल घाटे के आधार पर HRTC को आंकना सही नहीं है।

सिरमौर के हरिपुरधार में हुए बस हादसे पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 82 यात्री सवार थे, जबकि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा सड़क पर पाला होने से बस के स्किड होने की संभावना भी है। जांच के बाद स्थिति साफ होगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 148 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 147 को ठीक किया जा चुका है। वहां क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। रोड सेफ्टी को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं और यूनियनों को भी सुझाव देने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह आरोप गलत है कि हरिपुरधार में HRTC के रूट बंद किए गए हैं। हरिपुरधार वाले मार्ग पर नियमित बस नहीं चलती थी। उन्होंने कहा कि उस दिन मेला होने के कारण यात्री उस बस में सवार हुए। ऐसे अवसरों पर स्पेशल बस की मांग की जानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि HRTC के पास करीब 3200 बसें हैं, जिनमें से लगभग 500 बसें हटानी पड़ेंगी। औसतन 15 साल या 9 लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को हटाना जरूरी होता है। जब तक 300 इलेक्ट्रिक बसें और 250 मिनी बसें नहीं आ जातीं, तब तक पुरानी बसों को पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।बाइट,,,मुकेश अग्निहोत्री, उपमुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश.शिमला रोपवे परियोजना पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सिंगल टेंडर को अनुमति देना या न देना कैबिनेट का निर्णय है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों से मंजूरी लेने में करीब 5 साल लग गए, जिससे लागत बढ़कर 500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। डॉलर की कीमत बढ़ने का असर भी परियोजना पर पड़ा है।यह एक ग्लोबल टेंडर है और कंपनी के साथ बातचीत चल रही है। फिलहाल टेंडर फाइनल नहीं हुआ है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के तहत बाहरी राज्यों की बसों को 3 लाख रुपये जमा कर रूट लेने की छूट दी गई, जिसका हिमाचल ने विरोध किया था। अब स्थिति यह है कि बाहरी बसें दिल्ली से बुकिंग करने के बजाय रास्ते में ही सवारियां उठा रही हैं, जिससे हिमाचल की बसों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सवारी उठाने का अधिकार हिमाचल की बसों का है, बाहरी बसों का नहीं। इस मामले को लेकर राज्य सरकार अदालत में लड़ाई लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *