पंजाब दस्तक: बिलासपुर और ऊना की आज की बड़ी खबरें

Spread the love

पंजाब दस्तक: बिलासपुर और ऊना की आज की बड़ी खबरें, वरिष्ठ पत्रकार (काजल)बिलासपुर जिला

होटल की खिड़की से गिरकर युवा कांग्रेस नेता की मौत:

बिलासपुर के जबली स्थित एक निजी होटल में दर्दनाक हादसा हुआ। शौचालय की खिड़की से नीचे गिरने के कारण मंडी माणवां निवासी 29 वर्षीय युवा कांग्रेस नेता अजय कुमार भाटिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

शीतलहर और घने कोहरे का ‘येलो अलर्ट’: बिलासपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय हाईवे पर विजिबिलिटी बेहद कम रहने से चालकों को परेशानी हो रही है।

प्रशासनिक उदासीनता का शिकार APMC भवन: बिलासपुर शहर के बीचों-बीच स्थित एपीएमसी भवन मरम्मत के नाम पर खोदकर छोड़ दिया गया है। कई महीने बीत जाने के बाद भी काम अधूरा रहने से स्थानीय व्यापारियों और जनता में भारी रोष हैबरठीं

बरठी में विवेक कुमार का भव्य स्वागत: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार के बरठीं पहुँचने पर स्थानीय पंचायत और ग्रामीणों ने शॉल व टोपी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा कीसाइबर

साइबर ठगी से सावधान: बिलासपुर में एक पूर्व सैनिक को 15 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखकर 98 लाख रुपये की ठगी का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस ने चेतावनी जारी कर लोगों से अनजान वीडियो कॉल पर विश्वास न करने की अपील की है।

एम्स बिलासपुर में ‘सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी’ शुरू: कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एम्स बिलासपुर में अब अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी शुरू होने जा रही है, जिससे केवल प्रभावित क्षेत्र पर ही सटीक रेडिएशन दी जा सकेगी।

ऊना जिला: आज की मुख्य हलचलनेस्ले कंपनी के कर्मचारियों का वाहन पलटा, 7 घायल: ऊना के हीरा थड़ा में आज सुबह कर्मचारियों को ले जा रहा वाहन घनी धुंध और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। इस हादसे में 7 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।धुंध के कारण पंजाब में सड़क हादसा, ऊना के 4 लोगों की मौत:

ऊना जिला के लिए आज दुखद खबर रही। धुंध के कारण पंजाब के दसूहा में हुए एक भयानक सड़क हादसे में ऊना (चलेट गांव) के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वे अपने भतीजे को दुबई भेजने के लिए एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे।

भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक: ऊना में आज भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की।

संतोषगढ़ में मिलेगी ‘एलिसा टेस्ट’ की सुविधा: ऊना के संतोषगढ़ उपमंडल में अब डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टायफस की पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट की सुविधा शुरू की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी मशीनों के लिए योजना तैयार कर ली है।

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान: घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। ऊना पहुँचने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज करीब 7 घंटे की देरी से पहुँची, जबकि वंदे भारत समेत कई अन्य ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं।

विधायक सतपाल सत्ती का तीखा हमला: ऊना सदर के विधायक सतपाल सत्ती ने पत्रकार वार्ता में कहा कि विकसित भारत संकल्प योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि अब मनरेगा के तहत रोजगार के दिनों को बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *