मोहाली, सुरेन्द्र राणा: पंजाब के मोहाली में पंजाब के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में नौकर ही मास्टरमाइंड निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज के दोनों साथियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। हालांकि आरोपी ने हत्या चालाकी से की थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ में आरोपी टूट गया और सारे राज खोल दिए। जानकारी अनुसार नौकर नीरज ने अपने दो रिश्तेदारों को बुलाकर मालिक की हत्या करवाई थी। 40 तोला सोना और 8 लाख रुपए कैश के लालच ने नौकर को कातिल बनाया। हत्या प्लान करके की गई थी, जिसमें आरोपी नौकर ने अपने आप को कुर्सी से बांधने का ड्रामा किया। फिलहाल पुलिस ने मामले को ट्रेस कर नौकर नीरज को काबू कर लिया है। वहीं, उसके साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि फेज-5 में एक घर में महिला का शव मिला था, जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। महिला की पहचान अशोक गोयल उम्र 65 के रूप में हुई थी। पुलिस ने नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कृष्ण कुमार गोयल अपनी बेटी से मिलने मस्कट (ओमान) गए हुए थे और अब वहां से वापस लौट रहे हैं। हिरासत में लिए गए नौकर का नाम नीरज है। उसकी उम्र करीब 25 साल है और वह पिछले करीब नौ साल से गोयल परिवार के यहां काम कर रहा था।
