हेल्थ: सर्दियों का मौसम बहुत लोगों को अच्छा लगता है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ये अपने साथ लाई बीमारियों की वजह से बिल्कुल रास नहीं आता. ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है लेकिन क्या आपको पता है कि आम स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के साथ-साथ ठंड हार्ट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम भी बढ़ा सकती है? यही नहीं, इसके कारण लोगों की जान भी जा सकती है. सर्दी अपने साथ हार्ट अटैक का खतरा भी ले कर आती है.. ऐसे में हम आपको बताते हैं वो लक्षण जिनके दिखते ही सावधान हो जाना चाहिए.

हार्ट स्पेशलिस्ट के मुताबिक, सर्दियों की सुबह हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है. दरअसल, सर्दियों में शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे उसके अंदर खून बहने का रास्ता काफी कम हो जाता है. इससे हार्ट को ब्लड पंप करने में समस्या होती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. बढ़ा ब्लड प्रेशर हार्ट को मांसपेशियों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल देता है. जिससे सीने में दर्द बढ़ जाता है. सीने में इस दर्ज को एनजाइना कहते हैं. यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है.

चेस्ट में दर्द या दबाव महसूस होना

सीने में भारीपन

छाती से होकर बाएं हाथ तक दर्द जाना

सांस लेने में दिक्कतें

चक्कर आना

मतली और उल्टी

हार्ट अटैक का खतरा इन लोगों में ज्यादा

यूरोपियन जर्नल ऑफ एपडिमियोलॉजी में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों का वजन ज्यादा है, या मोटापे की समस्या से परेशान हैं, या फिर ऐसे लोग जो हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं, उनमें सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा करीब 30 गुना तक बढ़ जाता है.

खून जमने से हार्ट अटैक

सर्दी के मौसम में हमारे खून की नसें सिकुड़ने की वजह से दबाव बढ़ जाता है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है. बीपी बढ़ते ही हार्ट अटैक के मामले सामने आने लगते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी में लोगों के शरीर में खून के थक्के बनने लगते हैं जिसकी वजह से हार्ट अटैक आने की संभावना भी बढ़ जाती है.

सुबह-सुबह हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

ठंड के मौसम में लोगों को हार्ट अटैक ज्यादातर मामलों में सुबह के वक्त आता है. सर्दी में सुबह तापमान गिरने से शरीर का तापमान भी कम हो जाता है. इस वजह से शरीर का तापमान बराबर करते हुए ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जो कि हार्ट अटैक का कारण बन जाता है.

इस तरह रखें दिल की सेहत का ख्याल

1. सर्दी में सुबह 6 से 7 के बीच टहलने न जाएं. सुबह 9 बजे के बाद ही टहलने के लिए निकलें.

2. नमक कम से कम खाएं.

3. धूप में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.

4. रोजाना थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज जरूर करें.

5. डाइट पर कंट्रोल रखें और तला, भुना, मीठा खाने से बचें.

6. ठंड के कपड़ों का खास ख्याल रखें. खुद को ढक कर रखना सर्दियों में बहुत जरूरी है.

7. ब्लड प्रेशर रेगुलरली चेक करना जरूरी है. खासकर उनके लिए जिनका बीपी हाई रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed