जश्न नही कांग्रेस ने दो साल के कार्यकाल का बिलासपुर में जनाजा,कर्मचारियों के वेतन पेंशन देने के लिए नहीं पैसा जश्न पर खर्च दिए 25 करोड़

Spread the love

शिमला, सुरेन्द्र राणा: बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यक्रम को लेकर जयराम ठाकुर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल का जनाजा बिलासपुर में निकाला और पूरा प्रदेश इस पर हंस रहा है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को वेतन व पेंशन नहीं मिल रही है और आउटसोर्स कर्मचारी को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है लेकिन सरकार ने 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयान बाजी होती रही और भाषण को लेकर भी नेताओं में होड़ नजर आई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को तो बोलने से ही रोक दिया और उनका अपमान किया।जयराम ठाकुर ने कहा सारी नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी की गई थी जिसके चलते हिमाचल की पूरे देश में बदनामी हुई। सरकार घोटालों में मस्त है और मित्रों पर मेहरबान हैं। बीजेपी ने जो आरोप लगाए हैं उसकी सरकार को जांच करानी चाहिए।

रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर रहे।अब जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है और नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से आज ही इस्तीफा देने की मांग की है।साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को कुंठा से ग्रस्त बताया है।जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर उन में जरा भी नैतिकता बाकी है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं और लंबरदार वाली उनकी बात उन पर ही ज्यादा फिट बैठती है। “पूरा पिंड मूक जाएगा लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी”नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं।विपक्ष में रहते हुए भी वह रात में उठ-उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे।और अब सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *